Gau Rakshaks Demonstrated In Karnal|गौरक्षकों का प्रदर्शन,मेवात में दर्ज हुए केस को बताया झूठा

2022-04-29 3

#Karnal #Protest #Gaurakshak #Mewat
Karnal में Secretariat पर Gau Rakshaks ने Friday को Protest किया। Farmers ने Mewat में Gau Rakshaks पर दर्ज किए गए Cases को झूठा बताते हुए उन्हें रद्द करने की मांग की। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के सीएम मनोहर लाल के नाम एक ज्ञापन भेजा। प्रदर्शनकारी गऊमाता, भारतमाता के जयकारे लगाते हुए जिला सचिवालय पहुंचे थे।DSWO सत्यवान ढिलोड ने बताया कि उनके मांगपत्र को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा।